To prevent the infection of virus, Prime Minister Narendra Modi has put a lockdown of 21 days across the country. So far 16 people have died due to corona and more than 700 people have been infected across the country. To prevent the spread of infection, PM Modi appealed to people to stay where they are. Despite this, some people are such that they are finding some way and way out to go to their house. In such a situation, PM Modi has started the campaign of "Be Corona Warriors" and for example he has uploaded a video on his official Twitter account.
वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया है. अभी तक कोरोना से 16 लोगों की मौत और देशभर में 700 से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोग जहां है वहीं रहने के लिए पीएम मोदी ने अपील की थी. इसके बावजूद कुछ लोग ऐसे हैं कि वह अपने घर जाने के लिए कोई न कोई तरीका निकाल रहे हैं और बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी ने ''बनो कोरोना वारियर्स'' का अभियान शुरू किया है और उदाहरण स्वरूप एक वीडियो उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया है.
#Pmmodi #Viruswarriors #Bewarriors